Hill Station: बेंगलुरु की चहल पहल से हो गए बोर तो घूमें आएं ये हिल स्टेशन, यहां के नजारे देख दूर हो जाएंगी सारी थकान

बेंगलुरु कर्नाटक राज्य की राजधानी होने के अलावा दक्षिण-भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल भी है। पूरे भारत में यह शहर हाई-टेक उद्योगों का केंद्र भी माना जाता है। बता दें कि बेंगलुरु अपने खूबसूरत पार्कों, शानदार मौसम और मनमोहक झीलों के लिए काफी फेमस है। ऐसे तो यहां पर घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं। लेकिन इन जगहों पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में अगर आप भी शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से कुछ समय के लिए किसी शांत जगह पर जाने का प्लान बना रहे हैं। तो आप बेंगलुरु के आसपास स्थिति कुछ बेहतरीन हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान बना सकते हैं।

नंदी हिल
अगर आप बेंगलुरु की भागदौड़ भारी जिंदगी से दूर किसी खूबसूरत और शांत जगह पर जाना चाहते हैं। तो आप नंदी हिल स्टेशन जा सकते हैं। यह एक ऐसी जगह है जहां पर पूरे साल मौसम सुहावना बना रहता है। यहां पर काफी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। हरे-भरे जंगल और पहाड़ों के बीच टीपू सुल्तान का महल मौजूद है। जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है। नंदी हिल समुद्र तल से लगभग 4 हज़ार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद है। यहां से आप सनसेट और सनराइज की खूबसूरत झलक भी देख सकते हैं। साथ ही यहां पर आप भगवान शिव उनकी पत्नी पार्वती व नंदी को समर्पित नंदेश्वर मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं।

होर्सले हिल्स
आंध्र प्रदेश में स्थित और बेंगलुरु के पास में मौजूद होर्सले हिल्स जाने के बाद आप किसी दूसरी दुनिया में होने का एहसास करेंगे। जब बेंगलुरु के अन्य हिस्सों में भयंकर गर्मी पड़ती है तो यहां का मौसम एकदम सुहावना रहता है। यहां पर सुबह-शाम ठंडी हवा चलती है। होर्सले हिल्स में जाने के बाद व्यक्ति खुद को प्रकृति के बेहद करीब महसूस करता है। होर्सले हिल्स के नजारे देख आपकी साऱी थकान औक दर्द दूर हो जाएंगे। इसके अलावा यहां पर आप फोटोग्राफी और ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

रामानगरम हिल
बेंगलुरु के पास में स्थित रामानगरम हिल में आप सुकून के पल बिता सकते हैं। चट्टानी पहाड़ियों और हरे भरे वातावरण के बीच मौजूद रामानगरम हिल स्टेशन पर आप अपने पार्टनर के साथ जा सकते हैं। रामानगरम हिल के पास में मौजूद रामदेवरबेट्टा गिद्ध अभ्यारण्य इस जगह की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है। यहां पर जाने के लिए मार्च से जून का महीना सबसे बेस्ट होता है। 

अन्तर गंगे
बेंगलुरु के आसपास में मौजूद अन्तर गंगे/ अंतरा गंगे एक बेहद ही खूबसूरत और रहस्यमयी हिल है। यहां पर चट्टानी शिलाखंडों, छोटी गुफाओं और घने वृक्षारोपण हैं। यह आसपास के शहरों की फैमस जगह है। बता दें कि अंतर गंगे समुद्र तल से लगभग 2 हज़ार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। यहां पर आप गंगे ट्रेकिंग और रॉक क्लाइम्बिंग का भी मजा ले सकते हैं। गर्मियों में भी यहां का तापमान एकदम सुहावना होता है। इसके अलावा यहां पर मौजूद पवित्र काशी विश्वेश्वर मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं।