Travel Tips: धमाकेदार पार्टी के लिए उत्तराखंड की हसीन वादियों में सेलिब्रेट करें न्यू ईयर, यादगार होगी ट्रिप

उत्तराखंड एक ऐसा खूबसूरत राज्य है, जहां पर हर साल लाखों की संख्या में न सिर्फ देश बल्कि विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। इस राज्य को 'देवों की भूमि' भी कहा जाता है। उत्तराखंड में कई खूबसूरत हिल स्टेशन हैं। ऐसे में भारी संख्या में पर्यटक नैनीताल, ऋषिकेश, देहरादून, मसूरी, अल्मोड़ा या फिर धनौल्टी को एक्सप्लोर करने के लिए पहुंचते हैं। तो वहीं नए साल को आने में भी कुछ दिन बचे हैं।

ऐसे में अगर आप भी नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो बता दें कि न्यू ईयर के मौके पर कई हिल स्टेशन पर पर्यटकों की भारी भीड़ मिलती है। ऐसे में अगर आप भीड़भाड़ से दूर किसी शांत और खूबसूरत जगह पर न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे हसीन हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर लोगों की भीड़ काफी कम रहती हैं। ऐसे में आप इन जगहों पर दिल खोलकर न्यू ईयर सेलिब्रेशन कर सकते हैं। 

धारचूला
उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद धारचूला आपके लिए बेहतरीन जगह साबित हो सकती है। इस जगह पर काफी कम लोग घूमने के लिए जाते हैं। भारत और नेपाल की सीमा पर मौजूद यह छोटा सा हिल स्टेशन जन्नत से कम नहीं है। यहां पर आपको घास के मैदान, ऊंचे-ऊंचे देवदार के पेड़ और पहाड़ और झील-झरने आदि को देखकर आपका वापस आने का मन नहीं करेगा। ऐसे में अगर आप भी शांत जगह पर न्यू ईयर मनाना चाहते हैं, तो यह जगह आपको निराश नहीं करेगी। धारचूला में आप सुबह से लेकर शाम तक न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं।

चकराता
चकराता एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। यह समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई स्थित है। बता दें कि कपल्स के बीच यह जगह काफी ज्यादा फेमस है। नेचर लवर के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। वहीं न्यू ईयर पर अन्य जगहों के मुकाबले यहां पर काफी कम भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में आप अपने पार्टनर, दोस्तों व परिवार के साथ यहां पर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए आ सकते हैं। चकराता की हसीन पहाड़ियों में आपका न्यू ईयर हमेशा के लिए यादगार बन जाएगा। यहां पर कई होटल्स और रिजॉर्ट हैं। जहां पर रात भर पार्टी पर आप इंज्वॉय कर सकते हैं।

मुनस्यारी
इसके साथ ही हिमाचल की गोद में मौजूद में मुनस्यारी भी किसी जन्नत से कम नहीं है। ऐसे में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। आप मनमोहक दृश्यों, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों और घने जंगलों के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं। मुनस्यारी में भी नए साल पर काफी कम भीड़ रहती है। इसके अलावा दिसंबर और जनवरी के दौरान होने वाली बर्फबारी का मजा भी ले सकती हैं। मुनस्यारी में सेलिब्रेट किया हुआ न्यू ईयर आपके लिए हमेशा यादगार रहेगा।