आर्ट और कल्चर में है दिलचस्पी तो जरूर जाएं जैसलमेर डेज़र्ट फेस्टिवल, यहां मिलेगा एक खास अनुभव
राजस्थान का जैसलमेर शहर पर्यटकों की सूची में सबसे ऊपर रहता है। यह शहर अपनी लोक संस्कृति से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। जैसलमेर घूमने के शौक़ीन लोगों और एडवेंचर लवर्स के लिए आदर्श गंतव्य है। यहाँ आप जैसलरमेर किला और भव्य हवेलियाँ देखने के साथ-साथ थार पर पैराग्लाइडिंग और गडसीसर झील की नौकायन का मजा ले सकते हैं। जैसलरमेर में एक और ऐसी चीज़ है जो देशी-विदेशी पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं जैसलमेर डेज़र्ट फेस्टिवल की। अगर आप कला प्रेमी हैं या रोमांचक चीज़ें करने में आपको मज़ा आता हैं तो आपको एक बार जैसलमेर डेज़र्ट फेस्टिवल में जरूर जाना चाहिए। आइए जानते हैं इसके बारे में -
डेजर्ट फेस्टिवल में देखने को मिलता है राजस्थानी रंग-ढंग
जैसलमेर से करीब 40 किमी दूर स्थित सैम रेत टिब्बा में हर साल डेजर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। इस रेत फेस्टिवल में राजस्थान के लोक संस्कृति, घूमर, पपेट शो, लोक संगीत और नृत्य, ऊंट दौड़, ऊंट पोलो मैच, करतब दिखाने, पगड़ी बांधने और सबसे लंबी मूंछों की प्रतियोगिता का आनंद ले सकते हैं। डेजर्ट फेस्टिवल में आप प्रतिभागियों को रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधान पहने और राजस्थानी लोक संस्कृति और परंपराओं का बेहतरीन प्रदर्शन करते देख सकते हैं।
एक खास अनुभव के लिए जरूर जाएं
यहाँ आपको फिल्म स्क्रीनिंग, क्राफ्ट ऐक्टिविटी, क्रिएटिव वर्कशॉप, म्यूजिक नाइट जैसे कई शानदार अनुभव मिलेंगे। अगर आपको हाथ से बनी चीजों का शौक है, तो डेजर्ट फेस्टिवल में आप हैंडक्राफ्टेड कपड़े, बैग्स, फूटवियर आदि की खूब शॉपिंग कर सकते हैं। देखने और तलाशने के लिए बहुत सारे आकर्षण के साथ, जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल के दौरान जैसलमेर शहर की सैर का आनंद भी लिया जा सकता है। यहाँ के मुख्य आकर्षण स्वर्ण किले के साथ, जैसलमेर में काफी संख्या में किले, महल, मंदिर और हवेलियां हैं, जो यात्रा पर आए पर्यटकों को निराश नहीं करती हैं।
इसे भी पढ़ें: आध्यात्मिक सुख का अनुभव करना चाहते हैं तो जाएं रामेश्वरम, यहाँ हैं कई प्राचीन मंदिर
कैसे पहुंचें जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल
रेल मार्ग: अगर आप रेल मार्ग द्वारा यात्रा कर रहे हैं तो आप ट्रेन से जोधपुर, उदयपुर या दिल्ली आ सकते हैं। यहाँ से आपको जैसलमेर के लिए बसें मिल जाएंगी।
सड़क मार्ग: जैसलमेर शहर सड़क मार्ग से कई शहरों से जुड़ा हुआ है। आप जोधपुर, जयपुर या बीकानेर से सड़क मार्ग द्वारा कुछ ही घंटों में जैसलमेर पहुंच सकते हैं।
हवाई मार्ग: जैसलमेर शहर के नजदीकी हवाई अड्डा जोधपुर है, जहां के लिए देश के कई शहरों से सीधी फ्लाइट सेवा है। यहां से आप बस या कैब से आसानी से जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल के लिए पहुंच सकते हैं।