Tourist Destinations: ऋषिकेश नहीं बल्कि UP के इस शहर में उठाएं रिवर राफ्टिंग का लुत्फ, सिर्फ इतना है किराया
घूमने के शौकीन लोग अक्सर किसी हिल स्टेशन या फिर शांत जगह की तलाश में रहते हैं। वहीं ए़डवेंचर के शौकीन लोग ऋषिकेश या मनाली का प्लान बनाते हैं। गर्मियों में ऋषिकेश में सबसे ज्यादा वाइट वॉटर रिवर राफ्टिंग होती है। रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठाने के लिए हजारों की संख्या में युवा और परिवार ऋषिकेश पहुंचते हैं। लेकिन अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और रिवर राफ्टिंग के लिए ऋषिकेश जाते हैं, तो बता दें कि अब आपको ऋषिकेश जाने की जरूरत नहीं है।
क्योंकि अब बिजनौर में रिवर राफ्टिंग की दुकान खुल गई है। यानी की अब आप बिजनौर में भी रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। यह एक्टिविटी कालागढ़ रामगंगा नदी में शुरू हुई है, जोकि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी। ऐसे में अगर आप भी ऋषिकेश और मनाली जाकर ऊब चुके हैं, तो आपको एक बार बिजनौर शहर में इस एक्टिविटी का लुत्फ उठाना चाहिए। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपके साथ बिजनौर में शुरू हुई रिवर राफ्टिंग से जुड़ी सभी डिटेल्स शेयर करने जा रहे हैं।
कंप्लीट हो गया ट्रायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिजनौर की राम गंगा नदी में रविवार से रिवर राफ्टिंग एक्टिविटी की शुरूआत हो चुकी है। जिले के डीएम और सीडीओ ने गंगा नदी में इस एक्टिविटी की शुरूआत कर यूपी के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। वहीं एक्टिविटी की शुरूआत होने पर कई अधिकारियों ने भी इसका लुत्फ उठाया। ट्रायल सफल रहने के बाद इसका शुभारंभ किया गया।
इतने लोग कर सकते हैं बोटिंग
बिजनौर में रिवर राफ्टिंग एक्टिविटी की शुरूआत होने के बाद यहां पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। लेकिन जिस तरह से ऋषिकेश में इस एक्टिविटी को करने के दौरान सेफ्टी का ध्यान रखते हैं, ठीक उसी तरह से यहां पर भी पर्यटकों को अपनी सेफ्टी का ध्यान रखना पड़ेगा। इस एक्टिविटी की शुरूआत होने के बाद उसी दिन करीब 30 लोगों ने रिवर राफ्टिंग की। बता दें कि एक बार में सिर्फ 8 लोग इस एक्टिविटी को कर सकते हैं। पर्यटकों के साथ में एक गाइड भी दिया जाएगा, वहीं राफ्टिंग के दौरान लाइफ गाइ़ड जैकेट और हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा।
क्या है किराया
अगर यहां पर राफ्टिंग एक्टिविटी के किराए की बात की जाए, तो 4 किमी की राफ्टिंग फीस 300 रुपए है और 09 किमी के लिए आपको 500 रुपए खर्च करने होंगे। इस एक्टिविटी के लिए कुल 9 टीमें लगाई गई हैं, जिनमें से दो गाइड भी होंगे। ऐसे में अगर आप भी बिजनौर जाना चाहते हैं, तो दिल्ली से इस शहर की दूरी करीब 175 किमी रहेगी। ऐसे में आप बाइक या कार ड्राइव कर इस जगह पर पहुंच सकते हैं। वहीं आप ट्रेन, बस और टैक्सी से भी बिजनौर पहुंच सकते हैं।