Travel Tips: फरीदाबाद से कुछ ही घंटों की दूरी पर एक्सप्लोर करें ये फेमस हिल स्टेशन, वीकेंड पर बना सकते हैं ट्रिप प्लान

हरियाणा के औद्योगिक केंद्र फरीदाबाद में घूमने के लिए कई बेहतरीन जगह हैं। फरीदाबाद की ऐतिहासिक इमारतें और पार्क लोगों के वीकेंड को शानदार बना देती हैं। लेकिन अगर हिल स्टेशन की बात करें या फिर किसी लंबे वीकेंड पर घूमने की बात करें, तो लोग थोड़ा मुश्किल में पड़ जाते हैं कि आखिर कहां जाएं।
 
ऐसे में अगर आप भी इसी सोच में पड़े हैं, तो बता दें कि यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फरीदाबाद के काफी पास पड़ते हैं। शार्ट ट्रिप प्लान के लिए ये 5 हिल स्टेशन आपको निराश नहीं करेंगे। साथ ही सिर्फ 7 हजार रुपए में आप यहां पर घूमने सकते हैं।

मोरनी हिल्स 
फरीदाबास के आसपास पड़ने वाले हिल स्टेशन में मोरनी हिल्स का नाम शामिल है। यह हरियाणा के इकलौते हिल स्टेशन के रूप में जाना जाता है। यह जगह ना सिर्फ फरीदाबाद दिल्ली के पास पड़ता है। मोरनी हिल्स में आप शिवालिक श्रृंखला को भी देख सकते हैं। यहां की हरियाली आपके मन को मोह लेगी। दिल्ली एनसीआर से काफी लोग इस जगह पर घूमने के लिए आते हैं। वहीं आप यहां पर मोरनी एडवेंचर पार्क, मोरनी किला, टिक्कर ताल और करोह पीक आदि जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
फरीदाबाद से दूरी: 292.9 किमी

चायल
घूमने की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर चायल हिल स्टेशन का नाम शामिल है। अगर आप भी शांति की तलाश कर रहे हैं, तो यह जगह आपको निराश नहीं करेगी। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मौजूद चायल फरीदाबाद से नजदीक है। सतलुज घाटी के करीब चायल ऊंची-ऊंची चोटियों से घिरी हुई है। यहां पर आपको दुनिया का ऊंचा क्रिकेट मैदान भी देखने को मिलेगा। चायल का शांत वातावरण, सुहावना मौसम और चारों ओर की हरियाली आपको यहां पर रुकने के लिए मजबूर कर देगी। चायल में आप सिद्ध बाबा का मंदिर, चैल अभयारण्य, काली का टिब्बा और चैल गुरुद्वारा साहिब जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
फरीदाबाद से दूरी: 381.7 किमी

बड़ोग
घूमने के लिहाज से बड़ोग घूमने के लिए बेहतरीन जगह है। यह स्थान प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां पर आपको ऊंची-ऊंची चोटियों देखने को मिलेंगी। इसके अलावा यहां पर आप ट्रेकिंग का भी लुत्फ भी उठा सकते हैं। बड़ोग में आप करोल टिब्बा ट्रेक, मोहन शक्ति राष्ट्रीय विरासत पार्क, मेनरी मठ और डगशाई आदि को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
फरीदाबाद से दूरी: 335.5 किमी

मसूरी
शिमला, नैनीताल की तरह मसूरी भी लोगों की पसंदीदा जगह है। सर्दी हो या गर्मी यहां पर आपको हमेशा पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलेगी। बता दें कि एक ब्रिटिश कमांड इस जगह पर शिकार करने के लिए आए थे। उस कमांडर को इस जगह की खूबसूरती इतनी ज्यादा भा गई कि उन्होंने इसे एक बेहतरीन जगह के तौर पर बनाने का फैसला किया। वहीं धीरे-धीरे पर्यटकों को इस जगह के बारे में पता चलने लगा और देखते ही देखते यह लोगों का फेवरेट हिल स्टेशन बन गया। यहां पर आप जॉर्ज एवरेस्ट हाउस, क्राइस्ट चर्च, मसूरी झील और मसूरी हेरिटेज सेंटर आदि एक्सप्लोर कर सकते हैं।
फरीदाबाद से दूरी: 306.0 किमी

मनाली
फरीदाबाद के पास घूमने के लिए एक लोकप्रिय हिल स्टेशन मनाली है। ब्यास नदी के किनारे और कुल्लू घाटी के अंतिम छोर पर मनाली हिल स्टेशन स्थित है। यह हिमाचल के टॉप पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां पर आपको बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियां, हरे-भरे दृश्य और शांतिपूर्ण वातावरण मिलेगा। मनाली में आप रोहतांग ला, भृगु झील, लोक कला संग्रहालय और जोगिनी झरना आदि को एक्सप्लोर कर सकते हैं। 
फरीदाबाद से दूरी: 562.6 किमी