Travel Tips: इस तरीके से 150 देशों में घूमने के साथ कर सकते हैं कमाई, यहां देखिए सारी डिटेल्स

हर व्यक्ति का विदेश जाने का सपना होता है, लेकिन हर कोई कम बजट में विदेश जाना चाहता है। हांलाकि कई लोग महंगे से मंहगे ट्रिप के लिए राजी हो जाते हैं, तो कई लोग विदेश का ड्राइविंग लाइसेंस लेना चाहते हैं। बहुत सारे लोग चाहते हैं कि उन्हें विदेश का ड्राइविंग लाइंसेंस मिल जाए, ताकि वह आराम से विदेश में गाड़ी चलाकर पैसे कमा सकें। ऐसे में अगर आप भी विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं और साथ ही विदेश का ड्राइविंग लाइंसेंस पाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आइए जानते हैं कि किन डॉक्युमेंट्स के साथ लाइसेंस मिल सकता है या फिर इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं।

बता दें कि लाइसेंस अंग्रेजी, चीनी, रूसी, जर्मन, अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश, अरबी, इतालवी, पुर्तगाली और स्कैंडिनेवियाई भाषाओं सहित कई भाषाओं में उपलब्ध होते हैं। इन तमाम भाषाओं के लाइसेंस अधिकारियों को लाइसेंस समझने में सक्षम बनाते हैं। इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस आपके इश्यू कराने से एक साल तक वैलिड रहते हैं। आइए जानते हैं इंटरनेशनल लाइंसेंस बनाने के लिए चीजों की जानकारी होना जरूरी है।

भारत में इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय या संबंधित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए फॉर्म 4ए और फॉर्म 1ए समेत जरूरी फॉर्म भरें।
फिर ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी, निवास और पहचान आदि जानकारी फिल करें।
आईडीपी के लिए अप्लाई करने के दौरान जरूरी डॉक्यूमेंट और फॉर्म जमा करें।
ड्राइविंग टेस्ट पास कर आईडीपी क्वालीफाई करना जरूरी है।
आवेदन प्रोसेस पूरा होने के बाद 4-5 दिन के अंदर आईडीपी आपके एप्लिकेशन नंबर पर आ जाएगा।​

आईडीपी फॉर्म और शुल्क
आईडीपी के लिए आवेदन करते समय आवेदकों को एक फॉर्म भरना होता है। इस फॉर्म को 'अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी करने के लिए फॉर्म' या फिर फॉर्म 4 के रूप में जाना जाता है। इसे आप किसी भी आरटीओ से प्राप्त कर सकते हैं। इस फॉर्म में आपको नाम, एड्रेस, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और देश जैसी जानकारी भरना होता है। एक आईडीपी के लिए प्रोसेस फीस 1,000 रुपए है। यह फीस आपको डॉक्युमेंट्स जमा करने की प्रक्रिया के दौरान देना होता है।

पात्रता और जरूरी डॉक्यूमेंट्स
18 वर्ष से अधिक आयु होना जरूरी है।
वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
तीन पासपोर्ट साइज फोटोज के साथ संबंधित प्राधिकारी द्वारा जारी एक ऑफिशियल फॉर्म जमा करना होगा।

भारतीय नागरिकों के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
फॉर्म 4ए
वैलिड ड्राइवर के लाइसेंस की एक कॉपी
पासपोर्ट और वीजा की कॉपी
हवाई टिकट
आवेदन में एक चिकित्सा प्रमाण पत्र
आवेदन शुल्क 1,000 रुपए
पांच पासपोर्ट साइज फोटो
भारतीय नागरिकता का प्रमाणित प्रमाण
एड्रेस प्रूफ
आयु का प्रमाण​

आईडीपी के लाभ
क्षमता का प्रमाण- आईडीपी होल्डर की ड्राइविंग क्षमता के तौर पर काम करता है।

बहुभाषी अनुवाद- विदेशी अधिकारियों को आईडीपी का कई भाषाओं में अनुवाद उस व्यक्ति के बारे में बताने में सहायता करता है, खासकर उन देशों में जहां पर आपकी भाषा नहीं बोली जाती।

कोई दूसरा टेस्ट नहीं- आईडीपी वाले यात्री अपने देशों में ड्राइविंग परीक्षणों को बायपास भी कर सकते हैं।

व्यापक स्वीकृति- आईपीडी 150 से अधिक देशों में मान्यता प्राप्त है। आईडीपी को एक वैलिड डॉक्यूमेंट्स के रूप में ज्यादातर देशों में स्वीकार किया जाता है। भारत द्वारा जारी आईडीपी रिन्युअल के ऑप्शन को छोड़कर यह सिर्फ 1 साल के लिए ही वैलिड होता है।