Vaishno Devi Tour Package: IRCTC लेकर आया है शानदार टूर पैकेज, एक बार जरूर देख लें ये 3 टूर पैकेज

समय-समय पर भारतीय रेलवे ऐसे टूर पैकेज लेकर आता है। जिसमें आपको बजट में घूमने का मौका मिलता है। यात्रियों की सुविधा के हिसाब से अब बजट में टूर पैकेज लाए जा रहे हैं। वहीं धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए अच्छे टूर पैकेज के ऑप्शन मिल जाएंगे। भारतीय रेलवे के इन टूर पैकेज में आपको भोजन, आवास और यात्रा की सभी सुविधाएं मिलेंगी। इसलिए आप भी इन टूर पैकेज का टिकट बुक करवाकर अपने परिवार में बुजुर्ग माता-पिता को अकेले यात्रा कर भेज सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको वैष्णो देवी टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं।

दिल्ली से शुरू हो रहा है ये टूर पैकेज
इस पैकेज की शुरूआत दिल्ली से 30 जनवरी से हो रही है। आप हर वीकेंड पर टिकट बुक कर सकते हैं।
इस दौरान आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
यह टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का है।
इस पैकेज का नाम MATA VAISHNODEVI EX DELHI है।
अगर आप अकेले इस ट्रिप पर जा रहे हैं, तो आपको इसके लिए 10,770 रुपए देने होंगे।
वहीं दो लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 8100 रुपए देने होंगे।
3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 6990 रुपए देने होंगे।
वहीं बच्चों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 6320 रुपए है।

वाराणसी से शुरू हो रहा ये टूर पैकेज
इस टूर पैकेज की शुरुआत 30 जनवरी से जौनपुर जंक्शन/लखनऊ/निहालगढ़/शाहजहांपुर/सुल्तानपुर/वाराणसी से होगी। आप हर गुरुवार को इस पैकेज के लिए टिकट बुक करवा सकते हैं।
इस टूर पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का है।
इस टूर पैकेज का नाम MATA VAISHNO DEVI EX VARANASI है।
अगर आप इस ट्रिप पर अकेले जा रहे हैं, तो आपको 15,320 रुपए देने होंगे।
वहीं दो लोगों के यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 9810 रुपये देने होंगे।
अगर आप 3 लोग यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 8,650 रुपए देने होंगे।
बच्चों के लिए फीस 7,650 रुपए है।
IRCTC के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को पढ़ने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।

मां वैष्णों देवी के कर आएं दर्शन
इस टूर पैकेज की शुरूआत 31 जनवरी से दिल्ली से हो रही है। आप शुक्रवार और शनिवार को इस टूर पैकेज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
इस टूर पैकेज के दौरान आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
यह पैकेज 3 रात और 4 दिन का है।
अगर आप इस ट्रिप पर अकेले जाते हैं, तो आपको इस पैकेज के लिए 13,815 रुपए देने होंगे।
वहीं दो लोगों के साथ ट्रिप पर जाने से प्रति व्यक्ति 10,005 रुपए देने होंगे।
इसके साथ ही 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 8,420 रुपए देने होंगे।
वहीं बच्चों के लिए पैकेज फीस 7,465 रुपए है।
भारतीय रेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर टिकट बुकिंग करने से पहले ट्रिप में मिलने वाली सुविधाओं को पढ़ लें।
बता दें कि यह सभी टूर पैकेज 15 हजार के अंदर हैं। इसलिए अगर आप बजट में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह पैकेज आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं।