खुशखबरी! कुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने किया यह बड़ा ऐलान
कुंभ मेला 2021 में स्नान के लिए जाने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। हाल ही में भारतीय रेलवे ने हरिद्वार जाने के लिए कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 10 जनवरी से 18 ट्रेनों को फिर शुरू करने का निर्णय लिया है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इसमें से कई ट्रेनों को न्यू ऋषिकेश से चलाया जाएगा। आपको बता दें कि इस बार कुंभ मेला 2021 का आयोजन उत्तराखंड के हरिद्वार में किया जाएगा। आज के इस लेख में हम आपको कुंभ मेला 2021 के लिए चलाई जा रही ट्रेनों की पूरी लिस्ट और कुंभ में शाही स्नान की तारीखें के बारे में बताने जा रहे हैं -
ये है पूरा शेड्यूल
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हावड़ा से देहरादून और हावड़ा से योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशनों के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। हावड़ा-देहरादून सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 13 जनवरी 2021 से 29 अप्रैल 2021 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर हफ्ते में 5 दिन चलेगी। यह ट्रेन हावड़ा से दोपहर 1 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 6 बजकर 5 मिनट पर देहरादून पहुँचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 02370 देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जनवरी 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक हर बुधवार और शनिवार को छोड़कर हफ्ते में 5 दिन देहरादून से रात 10 बजकर10 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर हावड़ा पहुँचेगी। रास्ते में यह ट्रेन आसनसोल, मधोपुर, जसीदीह, झाझा, जमूई, क्यिूल, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, वाराणसी, सुलतानपुर, निहालगढ, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर और हरिद्वार स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी- ट्रेन नंबर 03009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस डेली स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन रात में 8 बजकर 5 मिनट पर हावड़ा से चलकर तीसरे दिन सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर योगनगरी ऋषिकेश पहुँचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 03010 योगनगरी ऋषिकेश -हावड़ा एक्सप्रेस डेली स्पेशल ट्रेन 14 जनवरी 2021 से 2 मई 2021 तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश से रात 8 बजकर 50 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 7 बजे हावड़ा पहुँचेगी। रास्ते में यह ट्रेन सेरामपोर, चंदननगर, बंडेल, बर्धमान, पानगढ, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, बाडाकर, धनबाद, गोमोह, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, परसाबाद, कोडरमा, पहाडपुर, गया, गुरारू, रफीगंज, अनुग्रह रोड, डेयरी-ऑन-सोन, सासाराम, कुदरा, भाभुआ रोड, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, काशी, वाराणसी, बाबतपुर, खलसीपुर, जलालगंज, जफराबाद, जौनपुर, शाहगंज, बिलबाई, मालीपुर, अकबरपुर, गोसाईगंज, अयोध्या, ए0एन0 देवनगर, फ़ैजाबाद, सोहवल, रूदौली, दरयाबाद, सफदरगंज, बाराबंकी, लखनऊ, संडिला, बालामाऊ, हरदोही, अंजी शाहबाद, शाहजहांपुर, तिलहर, पिताम्बरपुर, बरेली, नगरीया सादत, रामपुर, मुरादाबाद, सिहोरा, धामपुर, नगीना, नज़ीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार तथा रायवाला स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
पटना-कोटा के बीच हफ्ते में 2 दिन चलने वाली स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 03239 पटना-कोटा का संचलन 11 जनवरी 2021 से अग्रिम सूचना तक पटना से हर सोमवार और शुक्रवार को दोपहर 11 बजकर 45 मिनट पर चलकर अगले दिन दोपहर 11 बजकर 55 मिनट पर कोटा पहुँचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 03240 कोटा-पटना स्पेशल ट्रेन 12 बजकर 2021 से अग्रिम सूचना तक कोटा से हर मंगलवार और शनिवार को शाम 6 बजकर 10 मिनट पर चलकर अगले दिन 7 बजकर 30 मिनट पर कोटा पहुँचेगी। रास्ते में यह ट्रेन दानापुर, बिहटा, आरा, बक्सर, जमनिया, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, वाराणसी, सुलतानपुर, निहालगढ, लखनऊ, कानपुर सेन्ट्रल, टुंडला, आगरा छावनी, मथुरा जं0, भरतपुर जं0, बयाना, हिण्डौन सिटी, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर तथा इंद्रगढ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
प्रयागराज से हरिद्वार जाने के लिए ट्रेन नंबर 04229/04230 प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन 10 जनवरी से हर मंगलवार, गुरुवार व रविवार को प्रयागराज संगम से रात 11 बजकर 35 मिनट पर चलकर अगले दिन दोपहर में 2 बजकर 35 मिनट ऋषिकेश पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 11 जनवरी से हर बुधवार, शुक्रवार व सोमवार को योगनगरी ऋषिकेश से दोपहर में 3 बजकर 20 मिनट पर चलकर अगले दिन प्रयागराज पहुंचेगी। गाड़ी दोनों तरफ प्रयाग, प्रतापगढ, अमेठी, गौरीगंज, रायबरेली, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार, मोतीचूर और रायवाला में रुकेगी।
11वें साल में हो रहा है मेले का आयोजन
इस साल कुंभ मेले का आयोजन 11 साल बाद हो रहा है। वैसे तो कुंभ मेले का आयोजन 12 साल बाद होता है लेकिन साल 2022 में गुरु, कुंभ राशि में नहीं होंगे इसलिए इस बार कुंभ का आयोजन 11वें साल में ही हो रहा है। इस साल हरिद्वार कुंभ मेले का आयोजन 14 जनवरी 2021 से होने जा रहा है। इस साल कुंभ मेले में 4 शाही स्नान और 6 दिन प्रमुख स्नान होंगे।
कुंभ मेला 2021 में इन तारीखों पर होगा स्नान
मकर संक्रांति - 14 जनवरी 2021
मौनी अमावस्या -11 फरवरी 2021
बसंत पंचमी - 16 फरवरी 2021
माघ पूर्णिमा - 27 फरवरी 2021
महा शिवरात्रि (शाही स्नान) - 11 मार्च 2021
सोमवती अमावस्या (शाही स्नान) -12 अप्रैल 2021
बैसाखी (शाही स्नान) - 14 अप्रैल 2021
राम नवमी (स्नान) - 21 अप्रैल 2021
चैत्र पूर्णिमा (शाही स्नान) - 27 अप्रैल 2021