एडवेंचर से प्यार करने वाले लोगों के लिए बेस्ट है ऋषिकेश
ऋषिकेश, भारत के उत्तराखंड प्रदेश के देहरादून जिले में स्थित है। ऋषिकेश एक बेहद ही प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। ऋषिकेश में हिमालय की चोटियाँ बहुत ही खूबसूरत नज़र आती है साथ ही ऋषिकेश को देवभूमि का प्रवेश द्वार भी कहते हैं। ऋषिकेश ‘योग कैपिटल ऑफ़ द वर्ल्ड’ के रूप में जाना जाता है। ऋषिकेश तीन जिलों से घिरा हुआ है टेहरी गढ़वाल, पौरी गढ़वाल और हरिद्वार। हरिद्वार से 25 किमी दूर ऋषिकेश है। प्राचीन समय में ऋषियों और मुनियों ने यहां पर ध्यान, योग और प्रार्थना किया था जिसकी वजह से इस जगह को पवित्र माना जाता है।
ऋषिकेश के मुख्य पर्यटन स्थल- ऋषिकेश में सबसे प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला माना जाता है जो टिहरी गढ़वाल जिले के तपोवन और पौड़ी गढ़वाल जिले के जोंक को जोड़ता है। ऋषिकेश से लक्ष्मण झूला 5 किलोमीटर दूर है , लक्ष्मण झूला पूरा लोहे से बना हुआ है ये 450 फीट लंबा है और गंगा नदी से 70 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। ऋषिकेश का लक्ष्मण झूला सबसे ज्यादा प्रशिद्ध है। माना जाता है कि भगवान राम के छोटे भाई भगवान लक्ष्मण ने इसी स्थान पर गंगा नदी को पार किया था,जहां अब पुल पर्यटकों को देखने के लिए बनाया गया है। लक्ष्मण झूला का निर्माण 1929 में किया गया था। लक्ष्मण झूले के साथ-साथ तेरह मंजिला मंदिर, लक्ष्मण मंदिर और राम झूला आदि शामिल हैं जो बेहद फेमस है।
त्रिवेणी घाट- ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट में गंगा का संगम का स्थान है। इन नदियों को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र नदी माना जाता है। त्रिवेणी घाट किनारे पवित्र जल में डुबकी लगाने से लोग अपने आपको शुद्ध मानते है ,सभी पापों, चिंताओं और भय से मुक्ति मिल जाती है। त्रिवेणी घाट गंगा नदी के किनारे एक भीड़-भाड़ वाली जगह है।
वशिष्ठ गुफा- वशिष्ठ गुफा का पुराणिक सत्य ये है कि इस गुफा में ब्रह्मा के मानव पुत्र के कामना की थी। कथाओं के अनुसार बढ़ते हुए पापों के चलते उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला किया, लेकिन गंगा ने उनके प्यार को देखकर उन्हें मरने नहीं दिया इसलिए ऋषि ने गुफा में अपना जीवन बिताने का फैसला किया। गुफा में एक शिवलिंग है और इसे पुरुषोत्तमानंद सोसाइटी का नाम दिया गया था इस पुरानी गुफा को देखने के लिए काफी संख्या में लोग यहां जुटते हैं।
राफ्टिंग- अगर आपको एडवेंचर पसंद है और कुछ हटके करना चाहते है तो ऋषिकेश में राफ्टिंग करना न भूले ऋषिकेश में राफ्टिंग का लुफ्त उठाने लाखों की संख्या में लोग आते हैं। यहां कुछ सर्टिफाइड ऑपरेटर हैं, जो राफ्टिंग के लिए अच्छी सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराते हैं। ऋषिकेश में कैंपिंग और राफ्टिंग के लिए पैकेज भी बुक किये जाते हैं।