Hill Station: शादी से पहले एक दिन खुलकर जीने के लिए इन 3 जगहों पर प्लान करें ट्रिप

शादी का दिन हर किसी के लिए सबसे ज्यादा खास होता है। वहीं शादी से पहले का समय हर किसी के लिए बेहद खास होता है। शादी से पहले के पलों को इंजॉय करने के लिए लोग शादी से पहले सिंगल लाइफ को इंजॉय करते हैं। शादी से पहले लोग अपने दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी प्लान करते हैं, जो खुशी दिखाने का बेहतरीन तरीका होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी करने जा सकते हैं। ट्रिप इंजॉय करने के साथ ही आप दोस्तों के साथ यहां घंटों पार्टी कर सकते हैं।

मनाली
दोस्तों के साथ बजट में बैचलर पार्टी इंजॉय करनी है, तो आपके लिए मनाली बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। अगर आप प्रकृति प्रेमी है, तो रोमांचक एक्टिविटी का आनंद लेने के लिए यह जगह परफेक्ट है। मनाली सुंदर वादियों और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए जाना जाता है। आप यहां पर रात भर दोस्तों के साथ पार्टी और खूब मस्ती कर सकते हैं। इतनी सुंदर जगह पर बैचलर लाइफ को अलविदा कहना हर किसी के लिए यादगार रहेगा।

होटल और होमस्टे- 1500 से 4000 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएंगे।
कुल खर्च- लगभग 15,000-20,000 रुपये प्रति व्यक्ति आएगा, जिसमें ट्रैवल, स्टे और एक्टिविटी का खर्च शामिल है।

लेह-लद्दाख
अगर आप अपनी बैचलर पार्टी को रोमांचक बनाना चाहते हैं, तो लेह-लद्दाख ट्रिप प्लान कर सकते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि बैचलर पार्टी सिर्फ खाने-पीने और डांस करने वाली ही हो। बल्कि आप इस ट्रिप पर जाकर अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट भी कर सकते हैं। यह एक अनोखा डेस्टिनेशन है, जहां पर आप सुकून के पल बिताने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं। बैचलर लाइफ को इंजॉय करने के लिए आपको इससे अच्छी जगह नहीं मिलेगी। 

बता दें कि आप यहां पर खूबसूरत झील के किनारे कैंपिंग कर सकते हैं और रात में पार्टी कर सकते हैं।

खर्च- करीब 25,000-35,000 रुपये प्रति व्यक्ति आ सकता है, जिसमें ट्रैवल, रुकने और एक्टिविटी का खर्च शामिल है।

गोवा
अगर बैचलर पार्टी की बात हो और गोवा का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता है। गोवा एक बहुत सुंदर शहर है, जो आपकी बैचलर लाइफ को यादगार बना देगी। ऐसे में शादी से पहले आपको एक बार गोवा जरूर जाना चाहिए। इसके अलावा आप ऊटी, मुन्नार और कुर्ग जैसी जगहों पर भी बैचलर ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

कुल खर्च- लगभग 20,000-30,000 रुपये प्रति व्यक्ति, जिसमें ट्रैवल, रुकने और एक्टिविटी का खर्च शामिल है।