Nainital Trip: पार्टनर के साथ घूमने का बना रहे प्लान तो एक्सप्लोर करें नैनीताल, बजट में हो जाएगा सैर-सपाटा

सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोग बर्फबारी देखने या पहाड़ों की सैर करना पसंद करते हैं। इसलिए दिसंबर और जनवरी में अधिकतर लोग हिल स्टेशन का रुख करते हैं। वहीं घूमने का शौक रखने वाले लोग अक्सर कहीं ना कहीं का ट्रिप प्लान कर लेते हैं। ऐसे में अगर आप भी कहीं जाने की योजना बना रहे हैं और कम छुट्टियों में और बजट में सैर करना चाहते हैं। तो नैनीताल हिल स्टेशन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

नैनीताल उत्तराखंड का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां पर शिमला और मनाली की तुलना में कम भीड़ होती है। अगर आपके पास दो दिन की छुट्टी है, तो आप नैनीताल को एक्सप्लोर कर सकते हैं। दिल्ली से नैनीताल की दूरी करीब 300 किमी है। यहां के सुंदर प्राकृतिक नजारे, झील, पहाड़ियां और जंगल आदि लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। ऐसे में अगर आप भी नैनीताल जाना चाहते हैं, तो आप दो दिन का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। हम इस आर्टिकल के जरिए आपको इस ट्रिप से जुड़ी पूरी डिटेल और आने वाले खर्च के बारे में बताने जा रहे हैं।

दिल्ली से ऐसे पहुंचे नैनीताल
नई दिल्ली से नैनीताल जाने का सबसे अच्छा तरीका ट्रेन है। आप दिल्ली से काठगोदाम तक ट्रेन के जरिए जा सकते हैं। यहां पर आप छह-साढ़े छह घंटे में पहुंच सकते हैं। बता दें कि काठगोदाम से नैनीताल की दूरी 13 किमी है। काठगोदाम से नैनीताल आप बस या टैक्सी से जा सकते हैं। वहीं बस से भी आप साढ़े सात घंटे में काठगोदाम पहुंच सकते हैं। अगर आप दिल्ली से डायरेक्ट नैनीताल जाना चाहते हैं, तो आपको बस की सुविधा मिल जाएगी।

नैनीताल में घूमने की जगहें
आप नैनीताल में फेमस नैनी लेक में नौकाविहार करने के साथ ऐतिहासिक चर्च, माल रोड से शॉपिंग और देवदार के पेड़ों से भरे घने जंगल की सैर कर सकते हैं। वहीं आप नैनीताल के मुख्य आकर्षण स्थलों को भी घूमने के लिए जा सकते हैं।

इको केव गार्डन
नैनीताल में 6 छोटी गुफाओं वाली इको केव गार्डन काफी ज्यादा फेमस है। यहां पर गुफाएं जानवरों के आकार की हैं।

स्नो व्यू प्वाइंट
नैनीताल में सिर्फ झील ही नहीं बल्कि आप बर्फीले पहाड़ के नजारे भी देख सकते हैं। नैनीताल के स्नो व्यू प्वाइंट से ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और बादलों की सफेद चादर को बेहद करीब से देख पाएंगे।

टिफिन टॉप
कुमाऊं की पहाड़ियां इस जगह को घेरती हैं। यह जगह टिफिन टॉप चेर, ओक और देवदार के पेड़ों से घिरा है। इसके अलावा अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं, तो आपको पिकनिक स्पॉट जरूर जाना चाहिए।
 
नैना देवी मंदिर
नैनीताल में 52 शक्तिपीठों में से एक नैना देवी मंदिर के दर्शन के लिए जा सकते हैं। इस स्थान पर मां सती के नेत्र गिरे थे। आप मंदिर तक पैदल या फिर उड़नखटोले के जरिए पहुंच सकते हैं।

कैंची धाम
अगर आपके पास समय है, तो आप नैनीताल से करीब 20 किमी दूर कैंची धाम मंदिर के दर्शन के लिए जा सकते हैं। यहां पर आप बस, टैक्सी या फिर स्कूटी आदि से यहां तक पहुंच सकते हैं।

नैनीताल में कहां रुकें
नैनीताल में बस अड्डे से करीब माल रोड के पास आपको 1500 रुपए तक में होटल में अच्छा कमरा मिल जाएगा। इसके अलावा आप होम स्टे में भी सस्ता रूम बुक कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन माध्यम से रूम बुक करना चाहते हैं, तो ट्रिप पर जाने से पहले बुक करें, जिससे आपको सही डील मिल सके।

नैनीताल घूमने का खर्च
दिल्ली से नैनीताल बस का किराया 1000 रुपए से 1700 रुपए प्रति व्यक्ति है। वहीं दिल्ली से काठगोदाम तक ट्रेन का किराया 1000 रुपए के अंदर रहेगा। काठगोदाम शताब्दी के लिए आपको सिर्फ 710 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं रानीखेत एक्सप्रेस स्लीपर क्लास का किराया 205 रुपए है। वहीं आप नैनीताल को एक्सप्लोर करने के लिए स्कूटी रेंट पर ले सकते हैं, जोकि आपको 500 से 1000 रुपए तक में मिल जाएगी।

पीक सीजन में होटल का किराया 1000 रुपए से अधिक हो सकता है। वहीं यहां पर खानपान भी अधिक महंगा नहीं है। नैनीताल में दो दिन में आपको करीब 2000 रुपए खाने-पीने पर खर्च करने पड़ सकते हैं। ऐसे में कपल 5000-6000 रुपए में आराम से नैनीताल घूम सकते हैं।