IRCTC Nepal Tour Package: फरवरी में बना रहे नेपाल घूमने का प्लान तो एक बार जरूर देखें IRCTC का ये शानदार पैकेज
भारत का पड़ोसी देश नेपाल बेहद खूबसूरत और शांत देश है। ऐसे में अगर आप भी नेचर लवर हैं, तो नेपाल जाकर आप प्रकृति के खूबसूरत और हसीन नजारे देख सकते हैं। अगर आप भी नेपाल घूमना चाहते हैं, तो बता दें कि IRCTC हाल ही में एक टूर पैकेज लेकर आया है। इसके जरिए आप पूरा नेपाल घूम सकते हैं।
नेपाल घूमने का प्लान कर रहे लोग फरवरी महीने में इस ट्रिप का फायदा उठा सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी नेपाल जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इससे अच्छा मौका शायद ही मिले। तो आइए जानते IRCTC के पैकेज की डिटेल्स और इसकी कीमत व सुविधाओं के बारे में...
IRCTC पैकेज डिटेल्स
पैकेज का नाम- Naturally Nepal Ex-Bhopal
पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन
डेस्टिनेशन कवर्ड- काठमांडू, पोखरा
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
डेट- 19 फरवरी 2024 से 24 फरवरी 2024
क्या मिलेंगी सुविधाएं
IRCTC की तरफ से आने जाने के लिए फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास का टिकट मिलेगा।
स्टे के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
इस ट्रिप में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
टूर गाइड भी इस ट्रिप पर साथ में होगा।
इस ट्रिप पर जाने वाले यात्रियों को इस पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी।
इस ट्रिप के लिए शुल्क
इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करने वाले यात्रियों को 55,100 रुपए खर्च करने होंगे।
वहीं दो लोगों को इस ट्रिप पर 47,000 प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा।
वहीं तीन लोगों को इस ट्रिप के लिए प्रति व्यक्ति 46,200 रुपए खर्च करने होंगे।
इस ट्रिप पर आपको बच्चों के लिए अलग से भुगतान करना होगा। वहीं 5-11 साल के बच्चे का बेड के साथ 44,600 और बिना बेड के 43,400 रुपए भुगतान करना होगा।
IRCTC ने दी जानकारी
आपको बता दें कि IRCTC ने इस टूर पैकेज की जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में बताया गया कि यदि आप नेपाल के हसीन और मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आप आईआरसीटीसी के इस पैकेज का लाभ ले सकते हैं।
ऐसे कराएं बुकिंग
यदि आप भी इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग कराना चाहते हैं, तो आप आीआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप अंचल कार्यालयों, आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र और क्षेत्रीय कार्यालय के लिए भी ट्रिप की बुकिंग करवा सकते हैं। वहीं अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।