Travel Tips: शिव की नगरी काशी घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो यहां देखिए पूरा ट्रेवल प्लान, यादगार बनेगा ट्रिप
अक्सर हम सभी छुट्टियां होने पर घूमने का प्लान बनाते हैं। जब हमारी जेब पैसे से भरी होती है, तो समय नहीं मिलता है। तो वहीं कई बार समय की कमी के कारण घूमने का बना-बनाया प्लान कैंसिल हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं और आपके पास समय की कमी है। तो यह आर्टिकल आपके लिए है। बता दें कि आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बहुत आसानी से आप तीन दिन के अंदर वाराणसी का एक शानदार ट्रिप प्लान करने के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपके लिए काफी यादगार भी बन सकती है।
दिन के हिसाब से प्लान करें ट्रिप
अगर आपके पास समय की कमी है और आप वाराणसी को कम समय में भी अच्छे से एक्सप्लोर करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आप इस ट्रिप को दिन के हिसाब से डिवाइड कर लें। जैसे कि आपने कहां का प्लान बनाया है। किन जगहों को देखना है और क्या-क्या करना है। इस तरह से प्लान करने से आपका माइंड क्लियर रहेगा और आप जहां-जहां घूमना चाहते हैं। वह जगह भी अच्छे से घूम पाएंगे।
पहले दिन बनारस की गलियां
बता दें कि बनारस को काशी और वाराणसी भी कहा जाता है। यह एक बेहद प्यारी सिटी है और यहां पर टूरिस्ट्स का तांता लगा रहता है। यहां के तीर्थ स्थलों के दर्शन कर आप घाटों पर बैठकर सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं। ऐसे में आप भी बनारस की छोटी-छोटी गलियां घूमकर यहां की असली खूबसूरती को देख सकते हैं। पहला दिन ज्यादा थकाने वाला नहीं होगा। इसलिए आप बाकी के दिन आसानी से काशी को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
दूसरे दिन घूमें तीर्थ स्थल
दूसरे दिन आप बनारस के मंदिर की कलाकारियां देख सकते हैं। आपको तीर्थ स्थल की नक्काशी और वास्तुकला आपको यहां का दीवाना बना देंगी। इसके अलावा आप बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर, हनुमान मंदिर और गंगा आरती का लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही आप बनारस का बाजार और पतली-पतली गलियों को घूमना ना भूलें।
तीसरे दिन निहारे महलों की सुंदरता
बनारस के आखिरी दिन यानी की तीसरे दिन आप वाराणसी के किलो और महलों की खूबसूरती देख सकते हैं। यकीन मानिए कि बनारस के ऐतिहासिक किलों की सुंदरता देख आपका मन नहीं भरेगा। इस तरह से तीन दिन के बनारस के ट्रिप प्लान में आप यहां की खूबसूरती को अपने जहन में समेट सकते हैं।