Solo Travel: सोलो ट्रैवलिंग के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल, भूलकर भी न करें ऐसी गलतियां
कई लोगों को घूमने का काफी ज्यादा शौक होता है। ऐसे में कई बार दोस्तों का साथ न मिलने पर लोग अकेले ही ट्रिप प्लान कर लेते हैं। वहीं कई लोगों को सोलो ट्रैवलिंग करना काफी ज्यादा पसंद होता है। हांलाकि सोलो ट्रैवलिंग के अपने कुछ फायदे होते हैं। सोलो ट्रैवलिंग से आपका खुद पर विश्वास बढ़ता है। साथ ही आप दुनिया को एक्सप्लोर कर सकते हैं। लेकिन सोलो ट्रैवलिंग के दौरान आपको एक्स्ट्रा केयरफुल रहना होता है। क्योंकि इस दौरान आप अकेले होते हैं।
बहुत से लोग सोलो ट्रेवलिंग के दौरान कुछ गलतियां करते हैं, जिसके कारण ट्रैवलिंग के दौरान उन्हें ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी सोलो ट्रैवलिंग के शौकीन हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको सोलो ट्रैवलिंग के दौरान की जाने वाली कुछ गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनसे आपको बचना चाहिए।
सही से प्लानिंग न करना
सबसे पहली बात कि अगर आपने कभी सोलो ट्रैवलिंग नहीं की है, तो ऐसे में आपको ट्रिप पर निकलने से पहले उसकी तैयारी करना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि कई लोग बिना तैयारी के लोग ट्रिप पर निकल पड़ते हैं। ऐसे में आपको परेशानी हो सकती है। इसलिए आपको डेस्टिनेशन प्लान से लेकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जरूर रख लें। इसके अलावा आप डेस्टिनेशन पर कैसे पहुंचेंगे, कहां रुकेंगे और आप वहां पर किस तरह से भुगतान आदि करेंगे। इन सभी चीजों की पहले से ही प्लानिंग कर लें।
अनदेखा न करें मैप्स
कई लोग सोलो ट्रैवलिंग के दौरान मैप्स को अनदेखा कर देते हैं, जो आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है। अगर आप अकेले ट्रैवल कर रहे हैं, तो जहां आप जा रहे हैं वह डेस्टिनेशन आपके लिए नई है। इस तरह से आप वहां के रास्तों से अनजान होंगे। ऐसे में मैप्स की मदद से वहां के रास्तों को अच्छे से समझ सकते हैं। वहीं मैप्स की मदद से आप डेस्टिनेशन को बेहतर तरीके से एक्सप्लोर कर सकते हैं।
बिना सिक्योरिटी पब्लिकली वाई-फाई का इस्तेमाल
सोलो ट्रैवलर अक्सर यह गलती करते हैं, लेकिन इससे आपको बचना होगा। क्योंकि बिना सिक्योरिटी के पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करने से आपका पर्सनल डाटा चोरी होने की संभावना रहती है। क्योंकि अगर आप क्रेडिट कार्ड से रूम बुक करते हैं या किसी वेबसाइट पर साइन इन करते हैं। तो इससे आपकी जरूरी इंफॉर्मेशन लीक होने की संभावना रहती है। इसलिए यह गलती करने से बचना चाहिए।
ट्रैवल प्लान की जानकारी न शेयर करना
कई बार लोग बिना किसी को बताए घूमने निकल जाते हैं। वह किसी को अपना ट्रैवल प्लान नहीं बताते हैं। ऐसे में कई बार कुछ वजहों के चलते ट्रैवल के दौरान आउट ऑफ टच हो जाते हैं। इस गलती को करने से बचना चाहिए। क्योंकि ट्रिप के दौरान आपके साथ कुछ गलत भी हो सकता है। ऐसे में अगर आपकी फैमिली को पता नहीं होगा, तो वह आपको कहां ढूंढेंगे। ऐसे में आप जब भी कहीं घूमने जाएं तो अपने परिवार और करीबियों को जरूर बताएं। इसके साथ ही उनके साथ अपना ट्रैवल प्लान शेयर करें।
लोकल स्कैम से रहें सतर्क
आज के समय में कहीं भी और किसी के साथ भी स्कैम हो सकता है। खासतौर से टूरिस्ट को ठगने के लिए लोकल चोर लोगों अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। ऐसे में अगर आप इन चीजों से अंजान होते हैं, तो आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं। इसलिए बेहतर होता कि आप ऑनलाइन डेस्टिनेशन वाली जगह पर हो रहे स्कैम के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करें। इससे आप खुद को और अपने सामान को सुरक्षित रख सकेंगे।