Travel Tips: हनीमून के लिए बेस्ट हैं ये रोमांटिक जगहें, पार्टनर के साथ बिता सकेंगे क्वालिटी टाइम
आजकल के कपल्स अपनी जिंदगी में इतना अधिक व्यस्त हो गए हैं कि खुद के लिए समय निकालना काफी मुश्किल हो गया है। छोटी सी जिंदगी में अच्छे से समय निकालने का इंतजार करना पड़ता है। अगर आपको ज्यादा दिन की छुट्टी नहीं मिल रही है, तो आप तो दिन की ट्रिप प्लान कर सकते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो यहां से कुछ ही दूरी पर मौजूद बेहद शानदार जगहों पर पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। बता दें कि दिल्ली एक ऐसा केंद्र है, जहां से आप कहीं भी आसानी से ट्रैवल कर सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसी शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ जाकर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं।
लेह एंड लद्दाख
लद्दाख हिमालय का एक शानदार और अनदेखा वंडरलैंड है। लद्दाख एक ऐसी जगह है, जिसको हर कोई स्वर्ग के रूप में देखता है। अगर आप एडवेंचर प्रेमी हैं, तो आपको अपने पार्टनर के साथ इस खूबसूरत जगह जरूर आना चाहिए। इस जगह को 'पासों की भूमि' के रूप में भी जाना जाता है। लद्दाख, जम्मू-कश्मीर राज्य का एक आकर्षक हिस्सा है। आप लद्दाख में बाइकिंग, वाटर राफ्टिंग, ट्रैकिंग और सफारी आदि का लुत्फ उठा सकते हैं। यह एक बेहद शानदार जगह है और यहां पर आप खूबसूरत घाटियां, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और हरे-भरे मैदानों का नजारा देख सकते हैं।
जोधपुर
राजस्थान के उत्तर पश्चिमी भारतीय राज्य में थार रेगिस्तान में स्थित है। बता दें कि यह 5वीं सदी के राजसी मेहरानगढ़ किले के चारों ओर बसा है। हल्के नीले रंग में समान रूप से चित्रित घरों की वजह से जोधपुर को 'ब्लू सिटी' भी कहा जाता है। यह शहर अपनी ऊबड़-खाबड़ प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जाना जाता है। यहां पर ऐतिहासिक किले और महलों के प्राचीन खंडहर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। आप यहां पर फूल महल - मेहरानगढ़ किले के भीतर स्थित, चांद बावड़ी, जसवंत थड़ा, घंटा घर या क्लॉक टॉवर, मंडोर गार्डन, राव जोधा रॉक पार्क और ओसियां मंदिर और तूरजी का झालरा आदि एक्सप्लोर कर सकते हैं।
जयपुर
बता दें कि आप भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान की राजधानी जयपुर भी घूमने के लिए जा सकते हैं। इसका निर्माण 18वां शताब्दी में सवाजी जय सिंह ने किया था। नई दिल्ली से यहां तक की दूरी 268 किमी है। यह एक फेमस पर्यटन स्थल है, जोकि फेमस स्वर्ण त्रिभुज पर्यटन सर्किट का एक अहम हिस्सा है। जयपुर में आप आमेर किला और हवा महल आदि एक्सप्लोर कर सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर
बता दें कि कश्मीर को धरती का स्वर्ग माना जाता है। यहां की खूबसूरत वादियों को निहारने के लिए लोग दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं। जम्मू-कश्मीर जैसी शांत और मनमोहक जगह शायद ही आपने देखी होगी। यहां पर पर्वतारोहण, स्कीइंग, लेक हाउसबोट्स पर आराम, ट्रैकिंग, माउंटेन बाइकिंग, हाइकिंग या प्रकृति के साथ सिर्फ रोमांस करने के लिए पर्यटक यहां आ सकते हैं।