Travel Tips: फैमिली संग घूमने के लिए बेस्ट जगह है केरल का वायनाड, दिखेंगे बेहद शानदार नजारे
केरल अपनी खूबसूरती के लिए पूरे देश में फेमस है। वहीं केरल में घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहे हैं। केरल का पहाड़ी जिला वायनाड अपनी खूबसूरती और शानदार नजारों के लिए जाना जाता है। बता दें कि वायनाड केरल का सबसे शांत और सबसे खास हिल स्टेशन है। ऐसे में अगर आप हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के हिल स्टेशनों पर घूम-घूमकर बोर हो गए हैं, तो आपको एक बार वायनाड जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।
वायनाड में आप ट्रैकिंग, कैंपिंग और सुंदर झरने आदि चीजों को देख सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी वायनाड घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है, आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको वायनाड को एक्सप्लोर करने की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
इस तरह प्लान करें ट्रिप
अगर आप भी अपने परिवार के साथ वायनाड घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको किसी ऐसी जगह जाना चाहिए, जहां पर आपका कम खर्चा आए। इसके लिए आप ट्रेन के जरिए भी इस ट्रिप को पूरा कर सकते हैं। क्योंकि फ्लाइट की तुलना में ट्रेन से ट्रैवल करना आपको सस्ता पड़ेगा।
कम खर्च में ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आप स्लीपर कोच में टिकट बुक कर सकते हैं।
बता दें कि स्लीपर कोच में 400-500 रुपए का टिकट होगा।
वहीं अगर आप थर्ड एसी कोच में टिकट बुक कराते हैं, तो आपको एक टिकट के लिए 1100 से 1500 रुपए देने होंगे।
ऐसे बुक करें सस्ते होटल
अगर आप वायनाड में कम बजट में होटल बुक करना चाहते हैं, तो यह टिप्स आपके बहुत काम आ सकते हैं।
आप चाहें तो स्टे के लिए पहले से ऑनलाइन होटल बुक कर सकते हैं।
अगर आप फैमिली के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं और कम बजट में रूम चाहते हैं, तो हॉस्टल में भी रहने का प्लान कर सकते हैं।
हॉस्टल वाले कमरे में 5-6 बेड होते हैं, तो वहीं कई रूम में 3-4 बेड का ऑप्शन होता है। यहां पर आपको 300 से 400 प्रति बेड देने होंगे। इस तरह से आप सस्ते में रूम बुककर पैसे बचा सकते हैं।
बता दें कि अंबालावायल, पुथेनकुन्न और मानंतवाड़ी में आपको सस्ते होटल मिल जाएंगे।
वायनाड में घूमने की जगहें
बाणासुर सागर बांध
वायनाड जिला अपने शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। वायनाड में बाणासुर सागर बांध एशिया का दूसरा सबसे बड़ा मिट्टी बांध है। यहां आपको बेहद सुंदर नजारा देखने को मिलता है, जो आपको यहां पर समय बिताने के लिए मजबूर कर देगा। आप यहां पर बच्चों के साथ बोटिंग कर सकते हैं। पहाड़ी की चोटी से गिरता बाणासुर झरना आपके मन को मोह लेगा।
वायनाड वन्यजीव अभयारण्य
आप बच्चों के साथ वायनाड वन्यजीव अभयारण्य घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां पर आप सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच ही एंट्री मिलती है।
एंट्री फीस- बच्चों की एंट्री फीस 5 रुपये हैं।
यहां घूमने के लिए एक तय समय है, यात्रा समय केवल 1.5 घंटे है।
बता दें कि यहां पर प्लास्टिक चीजें लेकर जाना मना है।
पूकोडे झील
पूकोडे झील देखने के लिए आप सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच जा सकते हैं। यहां पर आप बोटिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं। अगर आप यहां पर बोटिंग करना चाहते हैं, तो बता दें कि शाम को 4 बजे के बाद बोटिंग के लिए टिकट नहीं मिलता है।
बोटिंग फीस- अगर आप 2 लोगों के साथ बोटिंग करते है, तो 20 मिनट के लिए 100 रुपये फीस देना होगा।
फिश स्पा- फिश स्पा के लिए आपको 50 रुपए देने होंगे। इस दौरान सिर्फ आपको 10 मिनट का समय